वाराणसी, जनवरी 11 -- वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो.आनंद कुमार त्यागी को रामगढ़, (चंदौली) स्थित लोकनाथ महाविद्यालय में रविवार को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता सेनानी लोकनाथ सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में वह मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान एमए. उर्दू के शीर्ष-10 में 07 स्थान प्राप्त करने वाले कॉलेज के विद्यार्थियों को कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा को सम्मानित किया गया। इससे पहले कुलपति ने संत कीनाराम मंदिर में दर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...