मुंगेर, फरवरी 7 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के सिंडीकेट सभागार में गुरुवार को परिनियमित अनुमोदन, वरीयता एवं वेतन निर्धारण समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की। बैठक में कुल 06 एजेंडो पर चर्चा हुई। जिसमें 02 एजेंडो पर स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही शेष एजेंडों को आगामी बैठक में प्रस्तुत करने पर सहमति बनी। बैठक में समिति के सदस्य प्रो. अजित कुमार ठाकुर, प्रो. रंजना सिंह, प्रो. एनके झा, प्रो. सुरेन्द्र सिंह, सुनील कुमार के साथ ही वित्त पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार एवं कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...