मुंगेर, जून 1 -- मुंगेर, संवाददाता।विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शुक्रवार को मुंगेर विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध कॉलेजों में एनएसएस इकाई द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय मुख्य परिसर और आरडी एंड डीजे कॉलेज कैंपस में विशेष रूप से हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह की अगुवाई में हुई। डॉ मुनींद्र सिंह ने बताया कि, इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा निर्धारित थीम अपील को उजागर करना: तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना है, जिसका उद्देश्य युवाओं के समक्ष उनको आकर्षित करने वाले भ्रामक प्रचार और विज्ञापन अभियानों को उजागर करना है। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) संजय कुमार ने मुंगेर विश्वविद्यालय को तंबाकू निषेध क्षेत्र घोषित करत...