गया, अगस्त 20 -- मगध विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के सभागार में बुधवार को विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष एवं सभी विभागाध्यक्षों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें शोध और नवाचार पर जोर दिया गया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. एसपी शाही ने की। कुलपति ने बैठक में कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय की रीढ़ विज्ञान संकाय होता है। शोध एवं नवाचार को उच्च शिक्षा की प्रगति का आधार बताते हुए कुलपति ने शिक्षकों से इस दिशा में अधिक सक्रियता दिखाने की अपील की। साथ ही कहा कि शोध से जुड़ी किसी भी समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने और नामांकन प्रक्रिया को सरल बनाने की आवश्यकता पर बल दिया। विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो एसएनपी यादव 'दीन ने सभी विभागों से नियमित व्याख्यान श्रृंखलाओं और अंतःविषयक अनुसंधान...