लखनऊ, मार्च 4 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान विभाग और भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार के पोस्टर का विमोचन कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने किया। संयोजक डॉ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह सेमिनार हाइब्रिड प्रारूप यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों में आयोजित होगा। एलयू की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए सेमिनार में पंजीकरण किया जा सकता है। राष्ट्रीय सेमिनार में भारतीय ज्ञान परंपरा, राज्य, समाज और राष्ट्र का अंतर्संबंध: भारतीय परिप्रेक्ष्य पर आधारित जैसे शिक्षा, आध्यात्मिकता, पर्यावरण, संस्कृति समेत कई विषयों पर चर्चा होगी। प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, विभागाध्यक्ष प्रो. संजय गुप्ता, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. राजीव सागर, डॉ. अनामिका, डॉ. माधुरी साहू और डॉ. तुंगनाथ उपस्थित रहे।

हि...