श्रीनगर, जुलाई 25 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने गढ़वाल विवि की कार्य योजनाओं को राष्ट्रपति के सम्मुख रखा। कुलपति प्रो. सिंह ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू को विश्वविद्यालय में आरंभ हो रहे नवीन शैक्षणिक सत्र की तैयारियों और अध्यापन कार्य की रूपरेखा से अवगत कराया। कुलपति प्रो. सिंह न बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को विश्वविद्यालय में पूरी तरह से लागू किया जा चुका है, जिसके अंतर्गत लचीले पाठ्यक्रम, अंतरविषयीय अध्ययन और व्यावसायिक कौशलों का समावेश सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने राष्ट्रपति से चर्चा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय ने एक वेलनेस सेंटर स्थापित करने की कल्पना की है, जिससे आगंतुकों के लिए पर्वतीय सं...