रांची, नवम्बर 22 -- रांची, विशेष संवाददाता। योगदा सत्संग कॉलेज के शिक्षकों के लिए शनिवार को कॉलेज परिसर में विशेष सत्र आयोजित किया गया। इसमें रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डीके सिंह ने रिसर्च प्रोजेक्ट निर्माण के लिए आवश्यक पहलुओं पर उनका मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में कॉलेज के पुस्तकालयाध्यक्ष सौरभ नाग ने कॉजेल की ओर से तैयार किए गए नोशन सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की। बीसीए विभाग से डॉ खुशबू कुमारी, भौतिक विभाग के डॉ संतोष सिंह व डॉ रत्नेश पाठक व बॉटनी विभाग के डॉ सुमित पाठक ने झारखंड सरकार के समक्ष प्रस्तुत रिसर्च प्रोजेक्ट का बारी-बारी से कुलपति के समक्ष पीपीटी के माध्यम से संक्षेप में प्रस्तुतीकरण दिया। कुलपति ने आधुनिक शिक्षा प्रणाली में आ रही चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि 21वीं सदी में शिक्षकों को अपनी अ...