गया, सितम्बर 6 -- मगध विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में पिछले दिनों आयोजित सम्मान समारोह मेधावी छात्र सनोज कुमार मांझी को पुरस्कृत किया गया। कुलपति प्रो. शशि प्रताप शाही ने सनोज कुमार को 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। यह सम्मान उसके शैक्षणिक उत्साह, तार्किक क्षमता और विषयगत समझ के लिए दिया गया। बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के विभागीय दौरे के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र सनोज ने मंत्री से नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न किया। जिससे प्रभावित होकर कुलपति ने छात्र की प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए नकद प्रोत्साहन राशि भेंट की। सम्मान मिलने पर मेधावी छात्र ने कुलपति, मंत्री, शिक्षकों और साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने सनोज की सराहना करते हुए...