श्रीनगर, जुलाई 19 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय के चौरास परिसर स्थित महिला छात्रावासों का कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया। कुलपति ने छात्रावास में निवासरत छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस दौरान कुलपति ने छात्रावास की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने छात्रावासों में रह रहे छात्राओं से वार्ता करते हुए हास्टल से संबंधित समस्याएं जानीं। कहा कि छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय परिसर में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए वे प्रयासरत हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अध्ययन के साथ-साथ स्वच्छता और अनुशासन में बने रहने की सलाह दी। कुलपति ने छात्रावास परिसर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए रुद्राक्ष का पौधा भी रोपा। इस मौके पर मुख्य छात्...