कानपुर, अक्टूबर 18 -- वीसी ने बालिका गृह में आधुनिक कंप्यूटर लैब की स्थापना करने का आश्वासन आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर वंदना ने कहा दीवाली अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का संदेश कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सीएसजेएमयू के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक और आयुर्वेदाचार्य डॉक्टर वंदना पाठक ने राजकीय बाल गृह कल्याणपुर एवं राजकीय बालिका गृह यूनिट-दो सूर्य विहार के बच्चों के साथ दीपावली का त्योहार मनाया। बालिका गृह में आधुनिक कंप्यूटर लैब की स्थापना का आश्वासन दिया। बच्चों को मिठाई, फल और ग्रीन पटाखे वितरित किए। कुलपति प्रोफेसर पाठक ने बच्चों को आत्मविश्वास और मेहनत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक सदस्य का यह दायित्व है कि वे जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशील और स्नेहपूर्ण व्यवहार करें। उन्होंने राजकीय बालिका गृह की छात्राओं के लिए एक ...