लखनऊ, जून 26 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने 64 यूपी बटालियन एनसीसी की ओर से आयोजित 10 दिवसीय सीएटीसी-218 कैंप का कर्नल कमांडेंट के तौर पर निरीक्षण किया। कुलपति को 515 कैडेट्स ट्रेनिंग लेते मिले। उन्हें क्वाटर गार्ड पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद गर्ल्स कैडेट्स और बॉयज कैडेट्स के लिविंग एरिया और डायनिंग एरिया का निरीक्षण किया। प्रोफेसर राय ने कैडेट्स और अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान इंडियन मिलिट्री एकेडमी से ट्रेनिंग कर डोगरा रेजिमेंट ज्वाइन करने वाले 64 यूपी बटालियन के कैडेट लेफ्टिनेंट शिवम पांडेय ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया। 64 यूपी बटालियन के कॉमन अधिकारी कर्नल पीपीयस चौहान, एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनिमेष राय, क्रिश्चियन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नवीन सैमुअल सिंह समेत कई अन्य उप...