पौड़ी, जून 25 -- हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो. प्रकाश सिंह ने पौड़ी परिसर निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति ने परिसर के सभी विभागों, पुस्तकालयों और छात्रावासों का निरीक्षण किया। साथ ही कुलपति ने छात्रों से सीधा संवाद भी किया। विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर पहुंचे कुलपति प्रो.प्रकाश सिंह ने शैक्षणिक और प्रशासनिक माहौल को बेहतर बनाने निर्देश दिए। उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कार्मिकों से छात्र केंद्रित कार्यशैली अपनाने पर भी जोर दिया। कुलपति प्रो. सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की शैक्षणिक आवश्यकताओं और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव सहयोग करेगा। कुलपति ने कहा कि शैक्षिक गतिविधियों को विस्तार दिया जाए और परीक्षा भी समय पर हो। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से भी लाइब्रेरी म...