भागलपुर, नवम्बर 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में लगातार हुई चोरी की घटनाओं को कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने शुक्रवार को पीजी के कई विभागों का निरीक्षण किया। साथ ही वहां की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में हेड सहित अन्य कर्मियों से जरूरी जानकारी ली। जिन जगहों पर सुरक्षा गार्ड की सबसे ज्यादा जरूरत है, उन जगहों का कुलपति और कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान कई बिंदुओं को चिह्नित किया गया, जो सुरक्षा को लेकर जरूरी है। कुलपति ने कुलसचिव को कई जरूरी निर्देश दिए हैं। कुलपति ने सिंडिकेट हॉल में परिसर स्थित बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान विवि और बैंक के बीच हुए करार पर हस्ताक्षर किया। इस बैठक में किराया तय करने वाली कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर एग्रीमेंट किया ग...