रांची, जुलाई 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के प्रभारी कुलपति अंजनी कुमार मिश्रा ने शनिवार को नवनियुक्त रजिस्ट्रार डॉ धनंजय द्विवेदी, परीक्षा नियंत्रक डॉ शुचि संतोष बरवार व विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। कुलपति ने हिंदी, उर्दू, एमबीए आदि के विभागाध्यक्षों से उनके विभागों के संबंध में पूर्ण जानकारी ली। उन्होंने विद्यार्थियों की संख्या, उपस्थिति का प्रतिशत, विभागों की आधारभूत संरचना में कमी, पुस्तकालय और अकादमिक शोध आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परीक्षा नियंत्रक से 26 जुलाई से प्रारंभ होनेवाली स्नातक परीक्षाओं के सुगम संचालन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किया। उन्होंने कहा, यह हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए कि परीक्षा सत्र नियमित होने के साथ विद्यार्थियों के हित में विशेष परीक्ष...