श्रीनगर, दिसम्बर 18 -- गढ़वाल विश्वविद्यालय में जारी सेमेस्टर परीक्षाओं की व्यवस्थाओं का कुलपति प्रो श्रीप्रकाश सिंह ने गुरुवार को बिड़ला परिसर पहुंचकर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान कुलपति प्रो सिंह ने छात्र छात्राओं से अपील की कि परिसर को अपना घर समझें और सफाई का विशेष ध्यान रखें। दीवारों पर फैली गंदगी के निशान पर कुलपति ने छात्र संघ के पदाधिकारियों से स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।मौके पर ओएसडी परीक्षा प्रो राजेंद्र फर्त्याल, परीक्षा केंद्र प्रभारी प्रो रमा मैखुरी, प्रो धन सिंह बिष्ट, प्रो बीएस भंडारी, मनोज रावत, छात्रसंघ पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...