अयोध्या, नवम्बर 11 -- अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन के मद्देनजर कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी संयोजक व सदस्यों ने नैक मूल्यांकन के मानदंड को पूरा करने के लिए विभागों एवं अनुभागों को निर्देश दिए। बैठक में कुलपति ने कहा कि समय से नैक मूल्यांकन की तैयारी पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि कमियों को आपसी सहयोग और सामजंस्य से पूरा करें। उन्होंने अद्यतन तक की तैयारी की संयोजकों से फीडबैक लिया और कमियों को इंगित करते हुए सुधार के निर्देश दिए। बैठक में प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. सीके मिश्र, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. फारूख जमाल, प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...