दुमका, जुलाई 19 -- दुमका, प्रतिनिधि। एसपी महिला महाविद्यालय की संस्कृत विभाग की प्राध्यापिका डॉ. महाश्वेता की नवीन योग शिक्षा पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कुनुल कुंदीर ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. कुनुल कंदीर ने डॉ. महाश्वेता के शोधपरक प्रयासों की सराहना ढकरते हुए कहा कि योग आज के समय की अत्यावश्यक आवश्यकता बन चुका है। डॉ. महाश्वेता की यह कृति न केवल शैक्षिक दृष्टि से उपयोगी है समाज में योग के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने में भी सहायक सिद्ध होगी। संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. धनंजय कुमार मिश्र ने पुस्तक की विषयवस्तु पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह ग्रंथ योग के शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक एवं सामाजिक पक्षों का संतुलित समालोचनात्मक विश्लेषण प्रस्तुत करता है जो शोधार्थियों शिक्षकों एवं साधकों सभी के लिए लाभकारी है। इस अवसर पर विभाग ...