रांची, जनवरी 30 -- रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को दो पुस्तकों का विमोचन किया गया। एसएस मेमोरियल कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ कन्हैया लाल की पुस्तक 'एनईपी : 2020 : ए फाउंडेशन ऑफ डेवलप्ड इंडिया और मनोविज्ञान विषय की डॉ अंजली कुमारी की पुस्तक 'एकेडमिक परफॉर्मेंस ऑफ स्कूल स्टूडेंट्स का लोकार्पण कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ बंदना रॉय व विषय प्रवेश डॉ समर सिंह ने किया। मौके पर कुलसचिव डॉ गुरुचरण साहु, प्रोक्टर डॉ मुकुंद चन्द्र मेहता, मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ प्रवेज हसन, डॉ राजेश लाल, डॉ दीपक कुमार, डॉ नंदकिशोर सिन्हा, नवीन चंचल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...