वाराणसी, अक्टूबर 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू में विकसित हो रही चावल की नई किस्मों के बारे में कुलपति प्रो. अजित कुमार चतुर्वेदी ने शुक्रवार को जानकारी ली। कृषि विज्ञान संस्थान के आनुवांशिकी एवं पौध प्रजनन विभाग के अंतर्गत चावल प्रजनन अनुसंधान प्रक्षेत्र का कुलपति ने भ्रमण किया। विभागाध्यक्ष प्रो. श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बीएचयू की 14 धान की किस्मों का आईसीएआर द्वारा देशभर में परीक्षण चल रहा है। तीन का परीक्षण अंतिम चरण में है। यह चावल प्रजनन अनुसंधान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय चावल की किस्में विकसित करने के लिए जाना जाता है। हाल ही में विकसित और रिलीज की गई किस्म 'मालवीय मनीला सिंचित धान-1' अपने उत्कृष्ट गुणों के कारण किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। यह किस्म रोपाई विधि और सीधी बुवाई विधि (डीएसआर) ...