अयोध्या, अक्टूबर 8 -- अयोध्या, संवाददाता। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह की अध्यक्षता में 30वें दीक्षांत समारोह की तैयारी को लेकर आयोजन समिति के संयोजकों की बैठक हुई। कुलपति ने नवीन परिसर में निर्माणाधीन परियोजनाओं को कार्यदाई संस्था से दीक्षांत समारोह से पूर्व पूरा करने के लिए निर्देश दिया। बैठक में कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर की साफ- सफाई, पार्किंग व्यवस्था, मंच संचालन व्यवस्था, प्रदर्शनी आयोजन, मार्कशीट एवं डिग्री डिजिलॉकर पर अपलोड किए जाने की समीक्षा की। 13 अक्तूबर को दीक्षांत समारोह के पूर्व समिति के सभी संयोजकों से निर्धारित कार्यों को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, प्रो. आशुतोष सिन्हा, अधिष्ठात...