प्रयागराज, सितम्बर 24 -- उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित जन्मोत्सव पखवाड़ा के तहत बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया। कुलपति प्रो. सत्यकाम के नेतृत्व में निदेशकों, प्रभारियों, कुलसचिव, शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों ने सरस्वती परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। कुलपति ने स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। सभी स्वच्छता कर्मयोगियों को कुलपति ने अंगवस्त्र एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया। मुक्त विवि में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन कुलपति प्रो. सत्यकाम ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...