गया, मई 9 -- मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी शाही ने बुधवार को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के अंतर्गत बिपार्ड गया में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए। कुलपति ने बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा युवाओं में खेल भावना को जागृत करने, उनकी प्रतिभा को निखारने तथा भारत को एक वैश्विक खेल महाशक्ति के रूप में स्थापित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण पहल है। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एमयू की भागीदारी यूनिवर्सिटी के लिए गर्व की बात है। साथ ही यह प्रदेश के युवाओं को राष्ट्रीय मंच पर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...