नैनीताल, मई 26 -- नैनीताल। कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने सोमवार को विश्वविद्यालय से संबद्ध विभिन्न परीक्षा एवं मूल्यांकन केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हल्दूचौड़ स्थित लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, हल्द्वानी के पाल कॉलेज, महिला महाविद्यालय और एमबीपीजी कॉलेज का दौरा कर परीक्षा व्यवस्था और मूल्यांकन कार्य की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. रावत ने केंद्रों में व्यवस्थाओं, मूल्यांकन कक्षों में उपलब्ध संसाधनों, शिक्षकों की उपस्थिति तथा उत्तरपुस्तिकाओं की गोपनीयता का अवलोकन किया। उन्होंने परीक्षा से जुड़े समस्त अधिकारियों और शिक्षकों को निर्देश दिए कि मूल्यांकन कार्य को शैक्षणिक व नैतिक जिम्मेदारी के साथ समयबद्ध रूप से संपन्न किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...