मुंगेर, फरवरी 17 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के सिंडीकेट सभागार में रविवार को 6 मार्च को आयोजित होने वाले दूसरे दीक्षांत समारोह को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार ने की। बैठक में दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन को लेकर गठित सभी समितियों के सदस्यों की उपस्थिति में आयोजन संबंधित सभी तकनीकी एवं व्यवहारिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सभी समितियों को चार से पांच दिनों के अंदर अपने स्तर से संबंधित कार्य एक पूर्ण प्रतिवेदन के साथ तैयार रहने का आदेश दिया गया। बैठक में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. भवेश चंद्र पाण्डेय, वित पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार सिंह, सामाजिक विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रो. देवराज सुमन, प्रो. विद्या कुमार चौधरी, प्रो. रंजना सिंह, प्रो. मंजू कुमारी, डॉ मृत्युंजय म...