जौनपुर, नवम्बर 19 -- जौनपुर, संवाददाता। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं मंगलवार को गाजीपुर, जौनपुर और प्रयागराज के चयनित परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुईं। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने सिद्दीकपुर स्थित गुलाबी देवी महाविद्यालय का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय की ओर से जारी परीक्षा नियमों का पालन किया जाए और किसी भी समस्या की तुरंत सूचना विश्वविद्यालय को भेजी जाए। सीसीटीवी लाइव लिंक को केंद्रीय निरीक्षण कक्ष से अनिवार्य रूप से जोड़ने का निर्देश दिया। इसी क्रम में प्रथम पाली में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज और शिया पीजी कॉलेज का निरीक्षण परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने किया। स्नातक और परास्नातक के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं गाजीपुर के 155, जौनपुर के 138 और प्रयागराज के ए...