हल्द्वानी, जुलाई 29 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.नवीन चंद्र लोहनी ने मंगलवार को विज्ञान भवन का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने शिक्षकों के कक्षों और उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि विज्ञान संकाय के सभी कार्यक्रमों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके बाद कुलपति ने क्षेत्रीय सेवा निदेशालय की बैठक की अध्यक्षता की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...