नैनीताल, मई 17 -- नैनीताल। कुविवि के कुलपति प्रो. दीवान एस रावत ने शनिवार को विश्वविद्यालय के भीमताल परिसर स्थित परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा की पारदर्शिता और नकलमुक्त वातावरण सुनिश्चित करने को की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने परीक्षा केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा स्टाफ से परीक्षाओं के संचालन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने नकल पर प्रभावी रोक लगाने और परीक्षा प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। साथ ही परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। प्रो. रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय में शैक्षणिक वातावरण को सुदृढ़ करने के लिए अधोसंरचना विकास को प्राथमिकता दी जा रही है। इस अवसर पर प्रो. एलके सिंह, प्रो. अनिता सिंह आदि रहे।

हिं...