अयोध्या, जुलाई 22 -- अयोध्या, संवाददाता। अवध विश्वविद्यालय नवीन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों में फार्मेसी भवन एवं मल्टीपरपज भवन का कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने निरीक्षण किया। निर्माण करने वाली संस्थाओं को उन्होंने निर्देशित किया कि शीर्ष प्राथमिकता के तौर पर बचे कार्यों को पूरा करें। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्द्र शुक्ल, कुलानुशासक प्रो. एस एस मिश्र, प्रो आशुतोष सिन्हा, सिंह प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो.शैलेंद्र कुमार सहायक अभियंता आरके सिंह शाहिद अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...