नैनीताल, नवम्बर 7 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डीएस रावत ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों के समन्वयक (कोऑर्डिनेटर) एवं ठेकेदारों को कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने और सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। कुलपति ने अर्गलफोर्ड स्थित लॉ की बिल्डिंग तथा डीएसबी परिसर में गणित विभाग के भवन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रो. एमसी जोशी, प्रो. संजय पंत समेत अन्य अधिकारी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...