पूर्णिया, फरवरी 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह ने वाईएनपी डिग्री कॉलेज रानीगंज और केडी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर चल रही स्नातक थर्ड सेमेस्टर साइकोलॉजी प्रायोगिक परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद के साथ विश्वविद्यालय के कुलानुशासक प्रो. डॉ. पटवारी यादव भी मौजूद रहे। पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. एके पांडेय ने बताया कि दोनों परीक्षाकेन्द्र के निरीक्षण के उपरांत कुलपति ने प्रायोगिक परीक्षा संचालन व्यवस्था के प्रति संतोष जताया है। इधर निरीक्षण के लिए पहुंचने पर वाईएनपी डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक प्रो. अरविन्द कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ. अशोक कुमार आलोक और सहायक केंद्राधीक्षक डॉ. नूतन आलोक ने कुलपति का...