भागलपुर, फरवरी 23 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता मुरारका कॉलेज के स्थापना दिवस के मौके पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जवाहरलाल सहित पूर्व कुलपति प्रो. अवध किशोर राय और प्रो क्षेमेन्द्र कुमार सिंह, कुलसचिव प्रो रामाशीष पूर्वे, प्राचार्य डॉ. अमरकांत सिंह, मुरारका परिवार की अर्चना मुरारका, रचना मुरारका, संजीव झुनझुनवाला आदि ने कॉलेज से प्रकाशित जाह्नवी, शोध एवं साहित्य की पत्रिका का विमोचन किया। इस वर्ष जाह्नवी पत्रिका संस्थापक स्व. रंगलाल मुरारका विशेषांक के रूप में प्रकाशित किया गया है। इधर संस्थापक परिवार द्वारा बनाए गए स्मृति द्वार का उद्घाटन संस्थापक परिवार द्वारा किया गया। जबकि व्यवसाई बच्चू साह की स्मृति में बनाए गए शौचालय का उद्घाटन प्राचार्य डॉ. अमरकांत सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...