आगरा, जुलाई 20 -- क्षेत्र के मोहनपुरा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र का चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति डा. आनंद कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र के प्रभारी एवं वैज्ञानिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि कासगंज के मोहनपुरा पर संचालित कृषि विज्ञान केंद्र चंद्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्व विद्यालय, कानपुर के अधीन संचालित है। इसलिए कुलपति निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान कुलपति ने केंद्र के प्रशासनिक भवन, प्राकृतिक खेती इकाई, एजोला इकाई, वर्णी कम्पोस्ट इकाई, नाडेप कम्पोस्ट इकाई, औषधीय वाटिका, उद्यान नर्सरी इकाई, कृषि प्रक्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। केंद्र के प्रयासों की सराहना की। बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंनें केंद्र की ओर से किसानों क...