कटिहार, जुलाई 5 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले के डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, आरडीएस कॉलेज सलीमारी और एमजेएम महिला कॉलेज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एक या दो नहीं, दर्जनों विषयों में शिक्षक ही नहीं हैं। कई विभाग तो गेस्ट टीचर के भरोसे ही चल रहा है। बीते दिनों पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह कटिहार के कॉलेजों में निरीक्षण के लिए पहुंचे तो शिक्षक और छात्र संगठनों ने शिक्षकों की कमी की शिकायत की। इस शिकायत पर कुलपति ने भरोसा दिलाया कि विधानसभा चुनाव से पहले हरेक विषय में कम से कम एक गेस्ट फैकेल्टी की तैनाती कर दी जाएगी, ताकि छात्रों के पठन-पाठन में किसी भी तरह की दिक्कत न आए। डीएस कॉलेज की बात करें तो बॉटनी और बांग्ला जैसे महत्वपूर्ण विषयों में एक भी शिक्षक नहीं हैं। कॉमर्स और जूलॉजी जैसे विभाग भी स्थायी शिक्षकों से वं...