पलामू, अक्टूबर 7 -- पलामू। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राज्य विश्वविद्यालय सह संयोजक मंजुल शुक्ला ने कहा कि एनपीयू में लंबे समय बाद विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। नवनियुक्त कुलपति ने कम समय में दीक्षांत समारोह का आयोजन दर्शाता है कि विश्वविद्यालय नेतृत्व उच्च शिक्षा की गरिमा, छात्र हितों तथा अकादमिक मूल्यों को प्राथमिकता दे रहा है। दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के शैक्षणिक उत्कृष्टता और समग्र विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर भी है। दीक्षांत समारोह प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण होता है,जो उसकी मेहनत, समर्पण और उपलब्धियों को औपचारिक रूप से सम्मानित करता है। उन्होंने विवि प्रबंधन के प्रति हर्ष व्यक्त किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...