हल्द्वानी, अगस्त 1 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी और परीक्षा नियंत्रक प्रो. सोमेश कुमार ने शुक्रवार को एमबीपीजी कॉलेज में विवि के अध्ययन केन्द्र एवं परीक्षाओं का औचक जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी, अध्ययन केंद्र समन्वयक डॉ. अंजू बिष्ट, सहायक समन्वयक डॉ. गोकुल सत्याल, डॉ. एनएस सिजवाली, मधु डोगरा, मनोहर सिंह, जीवन सहित अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक की। इसमें अध्ययन केंद्र के संचालन में आने वाली चुनौतियों, समस्याओं पर चर्चा की। कुलपति ने समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश और सुझाव भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...