गोरखपुर, जुलाई 6 -- कुलपति ने उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से की मुलाकात गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने रविवार को लखनऊ में प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति ने विश्वविद्यालय में जारी शैक्षणिक गतिविधियों, विभिन्न विभागों की प्रगति और राष्ट्रीय और वैश्विक रैंकिंग में प्राप्त विशिष्ट उपलब्धियों से मंत्री को अवगत कराया। भेंटवार्ता के दौरान कुलपति ने 'पीएम-उषा योजना के अंतर्गत क्रियान्वित किए जा रहे शैक्षिक विकास प्रोजेक्ट्स की विस्तृत जानकारी भी साझा की, जिस पर मंत्री ने संतोष व्यक्त किया। कुलपति ने विश्वविद्यालय में शिक्षकों एवं कर्मचारियों की आवासीय समस्याओं को देखते हुए मल्टी स्टोरी आवासीय भवन निर्माण का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया, जिस पर म...