झांसी, नवम्बर 5 -- पुराने छात्रों को आमंत्रित करते हुए बुविवि में अटल टॉक सीरीज पोस्टर का विमोचन कुलपति ने किया। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में एक माह तक चलने वाले अटल टॉक सीरीज का विमोचन करते हुए कुलपति मुकेश पाण्डेय ने कहा कि यह पूंजी होगी। अटल टॉक सीरीज उद्घाटन सत्र 10 नवंबर को एवं इसका समापन 10 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। अटल टॉक सीरीज के अंतर्गत एक माह तक विश्वविद्यालय परिसर के विभिन्न विभागों में पुरातन छात्र संवाद के अंतर्गत विश्वविद्यालय के पुरातन छात्रों को आमंत्रित किया जाता है जोकि वर्तमान छात्रों के साथ अपने अनुभव और ज्ञान साझा करते है। अटल पोस्टर का विमोचन करते हुए कुलपति प्रो मुकेश पाण्डेय ने कहा कि पुरातन छात्र किसी भी संस्थान की वास्तविक पूंजी होते हैं और इस अटल लेक्चर सीरीज का उद्देश्य पुराने छात्रों और संस्थान को फिर से जो...