नई दिल्ली, सितम्बर 2 -- केरल के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख कर उससे एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय और केरल डिजिटल विश्वविद्यालय के कुलपतियों की चयन प्रक्रिया से मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को बाहर रखने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने कहा कि दोनों विश्वविद्यालयों के संबंधित अधिनियम के तहत चयन प्रक्रिया में मुख्यमंत्री की भूमिका की कोई जानकारी नहीं है। राज्यपाल ही राज्य संचालित दोनों विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति हैं। याचिका में दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की नियुक्ति की पूरी चयन प्रक्रिया में मुख्यमंत्री की भूमिका का विस्तार से उल्लेख किया गया और 'पश्चिम बंगाल राज्य बनाम डॉ. सनत कुमार घोष एवं अन्य' मामले का हवाला दिया गया, जिसके निर्देश वर्तमान मामले में लागू किए गए थे। याचिका में कहा गया कि क...