मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख, संवाददाता। बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय को अंतरराष्ट्रीय उच्च शिक्षा उत्कृष्टता पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिया गया। सम्मेलन अंतरराष्ट्रीय सूचना का अधिकार दिवस पर सूचना के अधिकार से संबंधित एकमात्र संस्थान आरटीआई इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा डिजिटल युग में पर्यावरणीय सूचना तक पहुंच सुनिश्चित करना विषय पर आयोजित किया गया था। कुलपति प्रो. राय को यह पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार पद्मभूषण रामबहादुर राय के हाथों दिया गया। पुरस्कार उच्च शिक्षा में उनके असाधारण योगदान, उनके शैक्षणिक और अनुसंधान कार्यों के साथ-साथ उनके प्रशासनिक नेतृत्व के लिए दिया गया है। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कुलपति ने कहा कि डिजिटल युग में सूचना...