कानपुर, नवम्बर 13 -- कानपुर। अखिल भारतीय कृषि छात्र संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सौजन्य ने चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के कुलपति व मंडलायुक्त के विजयेंद्र पांडियन को पत्र लिखकर रैगिंग मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि इस मामले विवि के डीन फॉरेस्ट्री ने पीड़ित छात्र पर शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया था, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...