लखनऊ, मई 8 -- लखनऊ, संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय को कर्नल कमांडेंट की मानद उपाधि से नवाजा गया। इस संबंध में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की ओर से गुरुवार को विवि के राधाकमल मुखर्जी सभागार में रैंक समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक (एडीजी) मेजर जनरल विक्रम कुमार ने कुलपति को रैंक प्रदान की। इस अवसर पर 63 यूपी बीएन एनसीसी के दोनों एएनओ मेजर प्रो. रजनीश कुमार यादव और प्रो. किरणलता डंगवाल की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...