पूर्णिया, मार्च 7 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। बीएड सत्र 2022-24 का मूल प्रमाण पत्र जल्द जारी करने को लेकर मांग मुखर हो रही है। यूजी सत्र 2018-21 वर्ष 2024 के सितम्बर माह में स्नातक पार्ट थर्ड का मूलप्रमाण पत्र प्रिंटिंग करवाकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा जारी की गई थी, लेकिन मूल प्रमाण पत्र प्रिंटिग में हुई त्रुटि छात्र-छात्राओं के लिए मानसिक परेशानी का सबब बना हुआ है। मूलप्रमाण पत्रों में सुधार का आश्वासन देने के बाद विश्वविद्यालय अब तक मूल प्रमाण पत्र में त्रुटियों का सुधार नहीं कर पाया है । जबकि त्रुटि सुधार के बाद अब तक कॉलेज नहीं भेजे जाने के चलते मूल प्रमाण पत्र के लिए सत्र 2018- 21 के छात्र छात्राएं भटक रहे हैं। इधर मूल प्रमाण पत्र के लिए परेशान छात्र-छात्राएं जहां अब आंदोलन करने का मूड बना रहे है। इसस...