गोरखपुर, नवम्बर 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता डीडीयू के पत्रकारिता विभाग के छात्रों ने प्रयोगशाला के निर्माण को लेकर शुक्रवार को विभाग के गेट पर धरने पर बैठे छात्रों ने शनिवार को कुलपति के आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया। शुक्रवार की सुबह छात्रों ने प्रयोगशाला को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्रों का धरना देखते हुए प्रॉक्टर प्रो. टीएन मिश्रा, प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी और प्रो मनोज कुमार तिवारी के साथ विभाग के शिक्षकों ने छात्रों को प्रयोगशाला के निर्माण को जल्द से जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया, लेकिन छात्र कुलपति को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। छात्रों का कहना था कि दो वषों पूर्व प्रयोगशाला के निर्माण का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अभी तक कार्य भी शुरू नहीं हुआ। छात्रों का कहना था कि कुलपति हमारे समक्ष आकर प्रयोगशाला का...