वाराणसी, जून 18 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। शिक्षा मंत्रालय की तरफ से रेक्टर को कुलपति के सभी अधिकार देने के बाद बीएचयू में पदोन्नतियां शुरू करने का निर्णय लिया गया है। कॅरियर एडवांसमेंट योजना के तहत अर्ह शिक्षकों से इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन के लिए 23 जून अंतिम तिथि नियत की गई है। बीएचयू में पिछले प्रमोशन कुलपति प्रो. सुधीर जैन के कार्यकाल में जून-2024 में शुरू हुए थे। यह प्रक्रिया अगस्त तक चली। हालांकि पदोन्नति के बाद कई आचार्यों में नाराजगी थी। वरिष्ठता क्रम की अनदेखी से लेकर अधिकारी वर्ग को लाभ देने के आरोप भी लगे। कई आवेदक प्रकरण को लेकर न्यायालय भी चले गए। अकेले आईएमएस से कोर्ट जाने वालों की संख्या 50 के आसपास है। नए कुलपति की नियुक्ति में देरी से शिक्षकों में पदोन्नति प्रभावित होने को लेकर नाराजगी भी थी। साढ़े पांच महीने...