लखनऊ, नवम्बर 17 -- लखनऊ, संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में चल रहे इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट में सोमवार को वीसी इलेवन औरर डीन एकादश के बीच क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत वीसी इलेवन ने मैच को एकतरफा कर दिया। जिससे डीन एकादश को दस विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। टॉस जीतकर डीन एकादश के कप्तान प्रोफेसर अनुराग त्रिपाठी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजी करने उतरे प्रोफेसर बीएन मिश्रा ने जल्द ही अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद तो विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया। प्रो. अरूण तिवारी रन आउट हुए तो प्रो. भवेश चौहान, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. उपेन्द्र ने भी अपना विकेट सस्ते में गंवा दिया। अंत में प्रोफेसर ओपी सिंह के दो छक्के और एक चौके की संघर्षपूर्ण पारी...