लखनऊ, नवम्बर 4 -- केजीएमयू में डॉक्टर अब बिना प्रशासन की अनुमति के मुख्य अतिथि नहीं बुला सकेंगे। इस पर रोक लगा दी गई है। इस संबंध में केजीएमयू कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। केजीएमयू में करीब 70 से अधिक विभागों का संचालन हो रहा है। आए दिन किसी न किसी विभाग का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। सेमिनार और कान्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। अभी डीन, विभागाध्यक्ष और डॉक्टर अपने स्तर से मुख्य अतिथियों को आमंत्रित कर रहे हैं। इसकी जानकारी केजीएमयू प्रशासन को देना तक मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। इन पर लगाम कसने के लिए कुलपति ने 30 अक्तूबर को आदेश जारी किया है। जिसमें लिखा गया है कि मुख्य अतिथि बुलाने से पहले केजीएमयू प्रशासन की अनुमति लेनी होगी। चर्चा है कि बीते दिनों केजीएमयू में कुछ कार्यक्रम हुए। जिनमें मुख्य...