भागलपुर, अक्टूबर 7 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा विवि का प्रभार लेने के बाद पहली बार सोमवार को कार्यालय आने से पहले अचानक से औचक निरीक्षण के लिए निकले। उन्होंने बिना सूचना दिए 10.30 बजे सबसे पहले टीएनबी कॉलेज में प्रवेश किया। वहां पहुंचते ही प्राचार्य डॉ. दीपो महतो से कुलपति ने उपस्थिति मांगी। इस दौरान करीब 10 से ज्यादा कर्मी अनुपस्थित मिले। कुलपति ने समय से नहीं आने पर काफी निराशा जाहिर की, साथ ही प्राचार्य को निर्देश दिया कि आगे से ऐसी स्थिति कतई ना हो। इसके बाद उन्होंने स्नातक सेमेस्टर-2 की शुरू हो रही परीक्षा को देखा। वहां के शिक्षकों की उपस्थिति जांची। इसके बाद कुलपति दिनकर परिसर पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद पीजी दर्शनशास्त्र विभाग पहुंचे। उन्होंने विभाग की दुर्दशा देखी। वहां के शिक्षकों से भ...