नई दिल्ली, मई 14 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के शहीद भगत सिंह कॉलेज ने अपने छात्रों और कर्मचारियों से कुलपति योगेश सिंह के आधिकारिक 'एक्स' हैंडल को 'फॉलो' करने और भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता व्यक्त करने वाले उनके 'पोस्ट' को सक्रिय रूप से साझा करने के अनुरोध वाले नोटिस को वापस ले लिया है। कॉलेज प्रशासन द्वारा अब वापस लिए जा चुके और 12 मई की तारीख वाले नोटिस में कहा गया था कि कॉलेज के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों से अनुरोध है कि वे कुलपति प्रो. योगेश सिंह के आधिकारिक ट्विटर (अब 'एक्स') अकाउंट को फॉलो करें। कॉलेज समुदाय को मंच के माध्यम से साझा किए गए 'पोस्ट' को 'रीट्वीट' करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है ताकि देश के रक्षा बलों के प्रति समर्थन और कृतज्ञता जताई जा सके। यह नोटिस आने के बाद कॉलेज...