पूर्णिया, मई 22 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंगलवार को पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विवेकानंद सिंह के कक्ष में प्रोफेसर और छात्रों के बीच हुए बहसबाजी का मामला अब पुलिस प्रशासन तक पहुंच गया है। विश्वविद्यालय की ओर से घटना के दूसरे दिन मंगलवार को के.हाट थाना में इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। इधर विश्वविद्यालय के द्वारा जिस छात्र नेता पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा है, उस छात्र नेता का कहना है कि विश्वविद्यालय के द्वारा भ्रमक आरोप लगाये गये हैं। कुलपति कक्ष में वे प्रोक्टर के साथ गये थे। गार्ड के साथ किसी भी तरह का विवाद भी नहीं हुआ था। वे पीएचडी में नामांकन कराने को लेकर कुलपति के समक्ष अपनी बात रखने गये थे। मगर कुलपति कक्ष में प्रोफेसर के द्वारा बेवजह ही डांटा दिया गया और धमकी तक दे दी गई। -चार घंट...