वाराणसी, नवम्बर 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू कला संकाय के अंतर्गत शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं ने गुरुवार को कुलपति आवास के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। वे नवोदय और एकलव्य विद्यालयों में निकली टीईटी (शारीरिक शिक्षा) भर्ती में बीएचयू की बीपीएड और एमपीएड डिग्रियां मान्य न होने से नाराज थे। लगभग छह घंटे चले प्रदर्शन के बाद कुलपति ने छात्रों से मुलाकात की और छात्र-शिक्षकों का चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली भेजकर मंत्रालय के सामने स्थिति स्पष्ट करने को कहा। शारीरिक शिक्षा विभाग के सौ से ज्यादा छात्र-छात्राएं गुरुवार की सुबह 7 बजे ही कुलपति आवास के सामने धरने पर बैठ गए। विद्यार्थियों ने जोरदार नारेबाजी की और विश्वविद्यालय प्रशासन पर उनकी समस्या की अनदेखी का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि नवोदय, एकलव्य और केंद्री...